सगाई की बधाई सन्देश – दोस्तों शादी से पहले हर व्यक्ति की सगाई होती है, ये लम्हा बहुत ही प्यारा होता है। इस दिन दो अनजान दिलो का रिस्ता पक्का हो जाता है, इस दिन लड़का और लड़की एक दूसरे को रिंग यानी अंगूठी पहनाते है और एक अनोखे बंधन में बांध जाते है। अगर आप के भी परिवार में किसी सदस्य की सगाई है और आपको सगाई की बधाई इन हिंदी, इंगेजमेंट Anniversary शायरी इन हिंदी, सगाई की शुभकामनाएं हिंदी में, Engagement Wishes in Hindi इन सब शायरी व सन्देश की तलाश थी तो आपकी खोज अब ख़त्म होती है।
क्योकि आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए सगाई के शुभ अवसर पर शायरी, सगाई की शुभकामनाएं in Hindi, Invitation Shayari in Hindi, सगाई की शुभकामनाएं हिंदी, सगाई स्टेटस का चुनिंदा संग्रह तैयार किया है। हम उम्मीद करते है की आपको इंगेजमेंट बधाई सन्देश, सगाई पर शायरी, Engagement Quotes in Hindi, Engagement Anniversary Quotes ये स्टेटस व शायरियाँ पसंद आएगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको फेसबुक & व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर कर दे, तो चलिए स्टार्ट करते है।
Also Read :-
- जन्मदिन की बधाई सन्देश – जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी हिंदी में
- दोस्ती स्टेटस शायरी – Best Friendship Status – Dosti Shayari, Status, Quotes
- ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी – Attitude Status For Boys & Girls
- तन्हाई शायरी 2 लाइन – Alone Status Hindi – तन्हाई स्टेटस इन हिंदी
- टॉप लव शायरी – Latest Love Shayari – बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
Table of Contents सगाई की शुभकामनाएं हिंदी |
वो अपने हाथों में मेहंदी लगाये हुए थे, हम भी बरात लाने के सपने सजाये हुए थे, हमे डर था कही वो बेवफा ना निकले, इसलिए पहले से ही उसकी सहेली को पटाये हुए थे ! |
बस इतनी सी करते है भगवान से फ़रियाद, जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई, तुम दोनों जीते रहो हज़ारो साल। सगाई मुबारक हो ! |
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे, देखो वो आज से तुम्हारी है, जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें, इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं ! |
जब दो लोगों में प्यार होता है तो बहुत खूबसूरत संसार होता है, सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये। इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें ! |
शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर, जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर, हम सबको पहले से थी इस बात की खबर, मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर ! |
सगाई की बधाई सन्देश |
जितना आप दोनों ने सपने में भी ना सोचा हो, भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में भर दे सगाई की दिल से बधाई !! |
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये, अपने प्यार और यक़ीन के साथ, ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये…! |
सगाई से लेके शादी तक के सफ़र में, आप दोनों जिन्दगी में बड़े सपने देखे, और शादी के बाद आप दोनों मिलकर… उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे। |
अगर मेरा दर्द समझना चाहते हो तो, पहले इश्क करो, फिर हार जाओ ! |
भगवान से ऐसी दुआ करते है कि, वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे। आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ ! |
Engagement Wishes in Hindi |
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे, देखो वो आज से तुम्हारी है, जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें, इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं। |
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो, साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर, इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो, नई जिंदगी के लिए बधाइयां ! |
सगाई का मतलब है, प्यार और विश्वास, तभी तो ये पल होता है इतना ख़ास सगाई की ढेरों शुभकामनायें ! |
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है, उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है, कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से, हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है ! |
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना, सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना, दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती, वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना ! |
Engagement Quotes, Shayari and Wishes in Hindi |
अगर मेरा दर्द समझना चाहते हो तो, पहले इश्क करो, फिर हार जाओ। |
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है, गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है, तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है। हैप्पी इंगेजमेंट ! |
आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद, प्यार और खुशियों से भरे रहें। सगाई होने पर बधाई! |
तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो, जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों। हैप्पी इंगेजमेंट। |
सगाई मुबारक हो आप दोनों हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर हो ! हैप्पी इंगेजमेंट |
Engagement Quotes in Hindi |
आज आपकी मंगनी के दिन हम ये कामना करते है, की भगवान आपकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रखे। हैप्पी इंगेजमेंट ! |
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा, यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा, इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा, जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा। हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त ! |
बधाइयों का सिलसिला जरी रहे , फूलों की खुसबु बनी रही, नए जीवन की खुशियाँ है, हमारी खुशियों में आपका स्वागत है। |
भगवान से ऐसी दुआ करते है कि, वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे। आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ !! |
आज आपकी माँगनी का दिन है, दिल से कोई दुआ माँग लीजिये, अपने प्यार और यक़ीन के साथ, ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये… |
सगाई स्टेटस हिंदी में |
भगवान से बस यही है फ़रियाद, आप जियो हज़ारो साल सगाई मुबारक। |
एक दूसरे से कभी न होना जुदा, दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ। |
मुसीबत में जो आगे आ जाए, खुद को जो आपका साया बताए, ऐसी बहन को इंगजेमेंट की शुभकामनाएं ! |
लोग इस दुनिया में दोस्त ढूंढते रहते है, लेकिन हम अपने दोस्त में पूरी दुनिया ढूंढ लेते है। सगाई मुबारक हो ! |
सच्ची महोब्बत मिलना हर, किसी के नसीब में नहीं होता, लेकिन मुझे मिल गई, मैं बहुत नसीब वाला हूँ। हैप्पी इंगेजमेंट माय लव ! |
सगाई की बधाई सन्देश – Engagement Wishes in Hindi – सगाई स्टेटस हिंदी में पढ़ने के लिए धन्यवाद्, अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको व्हाट्सप्प फेसबुक आदि पर शेयर जरूर कर दे। और साथ ही साथ नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारे ये पोस्ट कैसी लगी।